
बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए लोग उनके जन्म लेते ही अच्छी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी लेने की प्लानिंग करते हैं। आज हम आपको LIC की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे LIC ने बेटी की शादी के लिए ही बनाया है।
LIC ने इस पॉलिसी का नाम भी कन्यादान योजना रखा है। बता दें कि पॉलिसी लेने के बाद अगर मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना होगा और उसे हर साल 1 लाख रुपए भी दिया जाएगा। आपको बता दें 25 साल पूरे होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये अलग से मिलेगा।
इस योजना में 121 रुपये रोज के हिसाब से करीब 3600 रुपये की मंथली प्रीमियम देना होता है, लेकिन अगर कोई इससे कम प्रीमियम या इससे ज्यादा प्रीमियम भी देना चाहे तो यह प्लान मिल सकता है। बता दें कि इस पॉलिसी में 22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
रोज 121 रुपये या महीने में लगभग 3600 रुपये जमा कराने होंगे। इसके अलावा अगर पॉलिसी लेने के बाद यदि बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना होगा और उसे हर साल 1 लाख रुपये भी दिया जाएगा।
इसके अलावा 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये अलग से मिलेगा। पिता की मृत्यु होने पर परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये मिल जाएंगे। वहीं एक्सीडेंट में पिता की मृत्यु हो जाती है तो यह रकम 20 लाख की होगी।