छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
सोनिया को टीएस की चिट्ठी, कहा-आप अध्यक्ष पर बने रहें या फिर राहुल संभालें पार्टी की कमान

रायपुर। सोनिया गांधी के इस्तीफे की चर्चा के बीच कांग्रेस केंद्रीय कार्यकारिणी की आज होने वाली बैठक नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिहाज से खास है। ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अध्यक्ष के पद पर बरकरार रहते हुए मार्गदर्शन देने की गुजारिश की है। बता दें कि एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर अध्यक्ष बनने का आग्रह किया था।
टीएस सिंहदेव ने पार्टी की अंदरुनी बातों पर सार्वजनिक रूप से हो रही चर्चा के बीच अपनी बात कहने की मजबूरी बताते हुए कहा कि अगर आप (सोनिया गांधी) स्वास्थ्यगत अथवा अन्य किसी कारण से पद पर नहीं रहना चाहती हैं तो राहुल गांधी को निश्चित तौर पर पार्टी अध्यक्ष पद का दायित्व संभालना चाहिए।