दंतेवाड़ा, कांकेर और बस्तर जिले में कम बरसा पानी, सुकमा में ज्यादा बारिश
जगदलपुर। बस्तर संभाग में सावन के महीने में भी बारिश नहीं हो रही है। संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा व कांकेर जिले से मानों मानसून रूठ गया है। इन तीनों जिलों में अब तक औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई है। दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम -34 फीसदी, कांकेर में-33 फीसदी तो वहीं बस्तर जिले में भी औसत से -31 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। बस्तर संभाग का सुकमा ही एक ऐसा जिला है जहां औसत से 56 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, हालांकि मौसम विभाग ने आज संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव व नारायणपुर जिले में आज बदरा बरसेंगे। इसके अलावा बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों में 15.6 से 64.4 डड बारिश होने की संभावना है।
संभाग के कुछ जिलों में रविवार की सुबह से हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है, लेकिन कुछ जिलों में कभी धूप निकल रही है तो कभी काले बादल नजर आ रहे हैं। मौसम की आंख मिचौली भी देखने को मिल रही है, हालांकि इन जिलों में आज तापमान में कुछ खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा।