फार्म हाउस में तेंदुए ने कुत्ते का शिकार कर पेड़ पर टांगा, सीसीटीवी में हुआ कैद
उत्तरप्रदेश। लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की भीरा रेंज में एक फार्म हाउस में घुसा तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठा ले गया और उसे मार कर फार्म हाउस के सामने लगे एक पेड़ पर टांग दिया। जिसके बाद कुछ देर वहां रूकने के बाद तेंदुआ भाग गया।
भीरा रेंज की बरूआ बीट जंगल से सटे खैरा फार्म निवासी लखविंदर सिंह के मकान में गुरुवार रात एक तेंदुआ घुस आया और वहां मौजूद एक पालतू कुत्ते को दबोच ले गया। तेंदुए ने कुत्ते को मारने के बाद फार्म हाउस के सामने लगे एक पेड़ पर टांग दिया और खुद भी वहीं डेरा जमा लिया। इसके थोड़ी देर बाद तेंदुआ पेड़ से उतरकर कहीं भाग गया। शुक्रवार सवेरे लखविंदर सिंह को फार्म हाउस में उनको पालतू कुत्ता नहीं दिखाई दिया। उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते को जबड़े में दबोचकर पेड़ की ओर ले जाते दिखाई पड़ा। घर के बाहर लगे पेड़ पर जब उनकी नजर पड़ी तो उनका पालतू कुत्ता पेड़ पर टंगा दिखाई दिया।
उन्होंने पेड़ पर टंगे पालतू कुत्ते का वीडियो बना लिया और मामले की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल के आसपास तेंदुए के ताजे पगचिन्ह मिले हैं। उधर भीरा रेंजर राकेश बाबू वर्मा ने बताया कि बरूआ बीट में तेंदुए द्धारा एक पालतू कुत्ते का शिकार किए जाने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को निगरानी के लिए लगाया गया है।