
बिलासपुर। बेलगहना वन परिक्षेत्र में ट्रेन से कटकर तेंदुए की मौत हो गई। उसका शरीर रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा मिला। माना जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से निकलकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई और उसके चपेट में आकर तेंदुए की मौत हो गई।
कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना वन परिक्षेत्र वन विकास निगम के क्षेत्र में आता है। सहायक वन परिक्षेत्र खोंगसरा के तुलुप के पास खोंगसरा और टेंगनमाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह करीब 6 बजे तेंदुए के शव को देखा गया। रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे रैलकर्मी ईश्वर राव ने इस घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी थी। खोंगसरा का जंगल अचानकमार रिजर्व एरिया (ATR) से लगा हुआ है। माना जा रहा है कि ATR से तेंदुआ विचरण करते हुए खोंगसरा जंगल पहुंचकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई होगी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही खोंगसरा सहायक वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड के साथ ही बेलगहना वन परिक्षेत्र की रेंजर शिल्पी नरेड़िया सुबह से ही मौके पर पहुंच गई थीं।