
लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद स्थिति और खराब हो रही है। इसको देखते हुए लंदन समेत दक्षिण इंग्लैंड में पाबंदियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। शनिवार रात को लिए गए इस फैसले के मुताबिक जहां पर पाबंदियों को बढ़ाया गया है वहां पर क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए लोगों को एक ही दिन का समय दिया गया है। पहले इसलिए पांच दिनों की छूट दी गई थी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने क्रिसमस पर प्रस्तावित पांच दिन की विशेष छूट को वापस लेने का फैसला किया है।
जॉनसन का कहना है कि क्रिसमस के जश्न को लेकर पहले दी गई छूट को वापस लेते हुए उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन ये जरूरी है। उन्होंने ये भी कहा है कि हम अगले वर्ष क्रिसमस को पूरी धूमधाम के साथ अपने लोगों के साथ मना सकें, इसलिए जरूरी है कि आज हम इसको त्याग दें।
ये सही है कि इस बड़े त्योहार पर सभी लोग अपने परिवार के बीच अपने दोस्तों के बीच मिलना और रहना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार हमें इस पर गंभीरता से विचार करना होगा। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये भी कहा कि देश में कोरोना संक्रमण का नया प्रकार तेजी पांव पसार रहा है। इसकी वजह से अस्पतालों में काफी मरीज आ रहे हैं।