
गरियाबंद से मोहम्मद लतीफ की रिपोर्ट
- गरियाबंद। सोमवार सुबह 6 बजे महुआ (Mahua) बीनने गए बच्चे के ऊपर तेंदुआ ( leopard ) ने हमला कर दिया। इससे बच्चे का चेहरा हाथ और जांघ में जख्म(चोट) लगी,जिसका उपचार जिला अस्पताल ( district hospital,) गरियाबंद में किया जा रहा है ।
-
बच्चा गया था बीनने महुआ, जानिए फिर उसके बाद क्या हुआ
तेंदुए ने किया हमला
इस घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे ग्राम जोबा के भिरालाट में सात वर्षीय बालक कीर्तन ध्रुव पिता दिनेश ध्रुव अपने घर से लगे खेत के महुआ के पेड़ के नीचे महुआ बीन रहा था। उसी दौरान अचानक एक तेंदुआ जंगल की ओर से आकर बच्चे के ऊपर हमला कर दिया।
कैसे बची बच्चे की जान
वही घटना स्थल के आसपास कुछ ही दूरी पर ग्रामीण काम कर रहे थे, जिन्होंने बच्चे ( child ) की चीख व आवाज सुनकर उसके तरफ हल्ला करते हुए दौड़े। तब जाकर ग्रामीणों की कोलाहल व तेज आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया । उसी दरम्यान ग्रामीणों ने बच्चे को घर ले जाकर एवं विभागीय अधिकारियों को सूचना कर बच्चे को जिला अस्पताल पहुचाया गया। जहां घायल बच्चे उपचार किया जा रहा है, ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला मुख्यालय के चारों ओर 10 किलोमीटर की दूरी में तेंदुआ अक्सर मवेशियों का शिकार करने आता ही रहता है।
गांवों में है तेंदुए का आतंक
मवेशी या अन्य शिकार न मिलने की स्थिति में इंसानों के ऊपर भी हमला कर उन्हें घायल करता है।ऐसा ही एक घटना गतवर्ष उसी ग्राम भिरालाट में हुआ था उस समय भी एक तेंदुआ के द्वारा ग्रामीण ऊपर हमला किया गया था ।