छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत के वाहन को वीआईपी इस्टेट के निवासियों ने रोका

फूल देकर आवारा पशुओं को मोहल्ले से भगाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) डॉ चरणदास महंत का रास्ता सोमवार को अचानक स्थानीय लोगों ने रोक (Road Block)  लिया। वे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने जा रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही साथ उनके मंत्रियों ( Ministers) का पूरा जत्था ही रुक गया। उनका रास्ता वीआईपी इस्टेट के निवासियों ने रोका। आवारा पशुओं (Stray Animals) के आतंक से परेशान महिलाओं और रहवासियों ने विधानसभा जाते हुए मंत्रियों, विधायकों को भी रोक लिया। लोगों ने सभी को फूल (Roses) देकर समस्या से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

क्यों रोका गया मंत्रियों का वाहन:

स्थानीय लोगों का कहना है कि वीआईपी इस्टेट के रहवासियों आवारा पशुओं से परेशान हैं। आए दिन यहां कॉलोनियों में, घरों के पास सुअर, जानवर आकर घूमते रहते हैं। चारों ओर क्षेत्र में गंदगी फैली रहती है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही वजह है कि रहवासियों ने आज विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों के वाहनों को रोकना पड़ गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन :

डॉ महंत ने रास्ता रोके जाने पर नेताओं ने तत्काल समस्या से निजात दिलाने आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि सीधे सत्तापक्ष के बड़े नेताओं से समस्या की शिकायत करने पर कोई कार्रवाई होती भी है या नहीं ?

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close