शादी के मंडप को छोड़ दुल्हन को परीक्षा दिलाने पहुंचा दूल्हा, पत्नी की इच्छा पूरी कर कहा- शादी से पहले शिक्षा जरूरी…

टीकमगढ़- “पढेगी बेटियां तभी तो बढ़ेगी बेटियां” का बहुत अच्छा उदहारण टीकमगढ़ के एक युवक ने पूरी दुनिया को दिया है. जी हाँ यहां एक दूल्हा अपनी नई नवेली बीवी को मंडप से सीधा परीक्षा दिलवाने परीक्षा केंद्र पहुँच गया. दुल्हे ने परीक्षा दिलवाई इतना ही नही, परीक्षा देने तक अपनी बीवी का इन्तेजार भी किया. इसके बाद वो उसे वापस घर लेकर गया, जहां शादी की बाकी रस्में निभाई गईं…
दरअसल, टीकमगढ़ ब्लाक के दरगुवा निवासी लक्ष्मी अहिरवार की शादी ढिकौली के रहने वाले सोनू अहिरवार के साथ हुई है. 18 फरवरी 2022 बीती रात को दरगुवा गांव में उसके घर बारात आई थी. वहीं,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडागांव घसान के कन्या हाई स्कूल में 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से दुल्हन का पेपर था. दुल्हन लक्ष्मी अहिरवार का शनिवार को हायर सेकेंड्री हिंदी विषय की परीक्षा थी. लक्ष्मी घर-गृहस्थी के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना चाहती थी.उसने यह इच्छा अपने होने वाले पति से भी जाहिर की.जिसके बाद उसके ससुराल वाले और पति सभी राजी हो गए और दोनों ने एकसाथ अपनी जिन्दगी में ख़ुशी ख़ुशी आगे बढ़ने का फैसला किया.ससुराल वालों ने उसके पति को परीक्षा दिलाने के लिए कहा.
जिसके बाद दूल्हा सोनू अहिरवार अपनी दुल्हनिया लक्ष्मी अहिरवार को परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचा. ये सब देख कर आसपास मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित रह गए. इस दौरान सूट-बूट में तैयार सोनू अपनी सजी गाड़ी लेकर 3 घंटे तक इंतजार करता रहा. जिसके बाद पत्नी को लेकर घर पहुंचा और आगे की रस्मों को सबने ख़ुशी-ख़ुशी निभाया.