शहर का जायज़ा लेने सरकारी गाड़ी छोड़, साइकिल पर निकले जिला कप्तान, आम जनता से हुए रूबरू…

कोरबा: जिले में बिगड़ी कानून और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए, जिले के कप्तान भोजराज पटेल ने सरकारी गाड़ी के बजाये साइकिल का इस्तेमाल किया और शहर के हाट-बजारों में व्यवस्थाएं का जायज़ा लेते हुए लोगों से रूबरू होने निकल पड़े.
कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ विजिबल पुलिसिंग पर फोकस किए हुए हैं. इसके तहत उन्होंने बुधवार को जिले का हाल जानने के लिए अपनी शासकीय वाहन को छोड़कर साइकिल पर शहर का भ्रमण किया. जनता के बीच जाकर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं लोगों से मुलाकात की और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जाना.
उन्होंने बुधवारी बाजार से घंटाघर मार्ग एवं वीआईपी रोड के यातायात व्यवस्था पर भी संज्ञान लिया और व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश यातायात डीएसपी शिवचरण परिहार को मौके से ही दिए. शहर की कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर नागरिकों से बातचीत किया और बुधवारी बाजार में जाकर बाजार व्यवस्था को भी देखा और चौकी प्रभारी सीएसईबी को आवश्यक निर्देश दिए.