छत्तीसगढ़ में नेतृत्व बदलेगा!.. क्या कहा टीएस सिहदेव ने…
रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री और सीएम इन वेटिंग टीएस सिहदेव ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अपने चिर-परिचित अंदाज में बेबाकी से बयान दिया है। विधायकों के दिल्ली दौरे और राज्य का मुखिया बदले जाने के सवाल पर सिहदेव ने कहा कि क्या होना है यह हाईकमान तय करेगा।
उन्होने कहा कि इस मसले पर उनकी और राज्य के मुख्यमंत्री जी की राहुल गांधी जी के साथ चर्चा हो चुकी है। 24 अगस्त के बाद 27 अगस्त को भी सीएम भूपेश बघेल की राहुल गाँधी जी के साथ चर्चा हो चुकी है और हाईकमान के पास इस मुद्दे पर फैसला सुरक्षित है।
उन्होने कहा कि फैसला सुरक्षित है इसका मतलब है कि अभी फैसला नही हुआ है। यह पूछे जाने पर कि- तो क्या राज्य में सरकार का चेहरा बदलेगा। टीएस सिह्देव ने कहा- “यह मैं नही कह पाऊँगा। यह हाईकमान की बात है।”
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टी एस सिहदेव ने एकबार भी इस बात से इंकार नही किया कि इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। यानी उन्हें अभी उम्मीद है कि हाईकमान इस मामले पर फैसला लेगा।