पटना। RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव की शुक्रवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार उन्हें कमजोरी और भुखार की तकलीफ होने के कारण एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया.
बिहार उपचुनाव के बाद से ही उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने के बाद पटना से दिल्ली लौट गए थे. लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें चारा घोटाला मामले में कोर्ट के सामने पेश होना था जिस वजह से उन्हें पटना जाना पड़ा था.