आज भारतीय सिनेमा (Indian cinema) जगत की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र निधन (Lata Mangeshkar Death) हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि 11 जनवरी को कोविड से संबंधित जटिलताओं के कारण लता दीदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वर सम्राज्ञी लता के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
अब लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को पेडर रोड स्थित प्रभु कुंज निवास स्थान पर ले जाया जा रहा है. लता मंगेशकर के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो रही है और पुलिस भी मुस्तैद नज़र आ रही है. लता जी के घर के बाहर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में है. अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, अनुपम खेर, आशुतोष गोविरकर, ललित सेन जैसी हस्तियां लता मंगेशकर के घर पहुंच चुके हैं. लता दीदी का अंतिम दर्शन 12:30 बजे रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.30 बजे होगा.