जगदलपुर ।जिले के मारडूम थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई नक्सली मुठभेड़ (Naxalite encounter) में शहीद हुए जवान उपेंद्र साहू ( martyred soldier Upendra Sahu) को अंतिम विदाई दी गई। जगदलपुर पुलिस लाइन में आखिरी सलामी (last salute,) दी गई। वे पथरागुड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शनिवार को बारसूर के आगे बोदली और मालवाही के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा था। उसी दौरान जवानों का एक दल नक्सलियों के एंबुश में फंस गया। नक्सलियों ने पहले तो आईईडी विस्फोट (IED blast) किया उसके बाद दोनों ओर से अंधाधुध गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें एक अन्य जवान के साथ ही उपेंद्र साहू भी शहीद हो गए।
पूरे सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
इस दौरान बस्तर रेज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं अन्य पुलिस अधिकारियों सहित नगरवासियों ने उपेंद्र को श्रध्दांजलि अर्पित की। स्थानीय मुक्तिधाम में शहीद जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (funeral) किया गया। उपेंद्र की बातें याद कर कई साथी भावुक भी हो गए। उनको वहां मौजूद लोगों ने संभाला। इसके बाद देखते ही देखते उपेंद्र साहू पंचतत्व में विलीन हो गए।