CG NEWS : कला केंद्र पर लटका ताला, छात्र वापस लौट रहे घर, रख-रखाव पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान

सूरजपुर। जिले में स्थानीय छात्रों और कला प्रेमियों के लिए महज एक साल पहले जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल करते हुए कला केंद्र के नाम से एकेडमी की शुरुआत की गई थी। जहां सैंकड़ों बच्चों के संगीत नृत्य जैसे विभिन्न कलाओं को निखारने के लिए इसकी शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के हाथों हुई थी और दूसरे कई जिलो के प्रशिक्षक जिले के कला प्रेमियों को संगीत नृत्य जैसी शिक्षा दे रहे थे। ऐसे में जिले के तत्कालीन कलेक्टर सीईओ के स्थानांतरण होने के बाद कला केंद्र बन्द होने की कगार पर है।
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान दौर में प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रशिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा तो वही कला केंद्र के रख रखाव भी नहीं किया जा रहा। ऐसे में कला केंद्र में अब ताला लटकना शुरू हो गया है। नतीजा छात्र कला केंद्र पहुंच वापस लौट रहे है और प्रशिक्षक भी अपने घर लौट चुके है। जहां कला केंद्र में ताला लटकने से कला के प्रशिक्षण लेने वाले छात्र मायूस हैं।
ऐसे में जिले के प्रशासनिक जिम्मेदारों से जब मीडिया ने कला केंद्र के बंद होने का सवाल पूछा तो अचरज में पड़ गए और कला केंद्र के बंद होने से इनकार करते नजर आए। बहरहाल, प्रशासनिक अंदरूनी मामलों में कला केंद्र को बंद करने के निर्णय के बीच कला प्रेमियों की समस्या को मीडिया की दखल अंदाजी के बाद कला केंद्र में लटका ताला कब तक खुलता है यह तो देखने वाली बात होगी।