पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अब फिर से राजनीती में सक्रिय हो गए है. जिसके बाद वह कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य पार्टियों और नेताओं पर नए-नए बयान दे रहे हैं. लालू यादव ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया था. जहाँ आज वह कांग्रेस के सपोर्ट में बोलते नजर आए. लालू ने कहा “कांग्रेस पुरानी पार्टी है, राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है, हम कांग्रेस को अब भी मानते हैं. हमसे ज्यादा कांग्रेस की किसी ने मदद की है?
उनका यह बयान तब आया जब कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि वह लालू प्रसाद का सम्मान करती है.
बता दें कि रविवार को लालू यादव ने सहयोगी के तौर पर कांग्रेस की उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या राजद को विधानसभा उपचुनावों में एक सीट कांग्रेस के लिए छोड़ देनी चाहिए, ताकि वह वहां अपनी जमानत जब्त करा ले. इसके साथ ही लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर भी निशानासाधते हुए आड़े हाथों लिया था.
#WATCH | "…Prime role should be that of Congress. Has anyone helped Congress more than us… It's an old party, an all-India party, we still consider them so..," says RJD chief Lalu Yadav on Congress pic.twitter.com/OxTk7KGh1X
— ANI (@ANI) October 26, 2021
लालू प्रसाद ने कहा, ‘मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था, जिसके कारण पिछले दो चुनाव में भाग नहीं ले सका. लेकिन अब उपचुनाव (Assembly by-elections) हो रहे हैं और मैं लोगों के प्यार के चलते वापस आ गया हूं. बुधवार 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वर अस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए जनता को संबोधित करूंगा.’
लालू प्रसाद ने कहा, ‘नीतीश कुमार का स्तुति गान हो रहा है. पीएम मोदी और बीजेपी को यह भी पता है कि अब हर कोई नारा लगा रहा है ‘प्रधानमंत्री हो तो नीतीश जैसा.’ नतीश को पीएम मैटेरियल बताया जा रहा है. उनमें इतना अहंकार और लालच भरा हुआ है.’