
रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज महतारी वंदन योजना में राशि कटौती और फर्जी लोगों को योजना का लाभ मिलने पर घिरती नजर आई। मंत्री की तरफ से अनुकूल उत्तर नहीं आने पर कांग्रेसी सदस्यों ने सदन में हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।
प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने मामला उठाते हुए राज्य के में माहवारी वंदन योजना के पंजीकृत हितग्राहियों और फर्जी हितग्रहियों द्वारा योजना का लाभ लेने का मामला उठाया। उमेश पटेल ने कहा कि बस्तर में हीरो हीरोइन के नाम पर योजना का लाभ फर्जी तरीके से उठाया गया है। उन्होंने जानना चाहा कि विभाग द्वारा क्या फर्जी हितग्राहियों की जांच कराई गई है।
प्रश्न का जवाब देते हुए महिला और बाल विकास मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 70 लाख 27 हजार 154 पात्र हितग्राही है। मंत्री ने स्वीकार किया कि बस्तर में फर्जी हितग्राही पाए गए थे जिसके और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उमेश पटेल ने जानना चाहा कि जब बीजेपी द्वारा प्रत्येक महिला को एक हजार रुपए हर महीना देने का वायदा किया गया था तो पेंशनभोगी महिलाओं को पूरा एक हजार रुपया क्यों नहीं दिया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि जिन पेंशनधारी महिलाओं को पांच सौ रुपए पेंशन का काटकर अतिरिक्त पांच सौ रुपए प्रदान किया जाता है।
इसके बाद विपक्ष ने महिआओ के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए मंत्री से प्रत्येक महिला को एक हजार रुपए देने की मांग की। लेकिन मंत्री ने इसे स्वीकार नहीं किया जिसके बाद कांग्रेसी सदस्यों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।