अम्बिकापुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय क्वार्टर में इस बार अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर जेवरातों रातों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरी के वक्त वहां मौजूद गार्ड सो रहे थे। फिलहाल इस चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। घटना 18 मार्च की दरमियानी रात की है। राज्यसभा सांसद के शासकीय निवास के केयरटेकर के अनुसार चोरी लगभग 5 लाख रुपए की है। इस मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में भी की गई है। पुलिस अब अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार 18 मार्च की रात गांधीचौक स्थिति रामविचार नेताम के शासकीय आवास का मुख्य दरवाजा बाहर से लॉक था। जबकि अंदर के दरवाजो में भी ताला लगा हुआ था। वही सुरक्षा गार्ड मकान से लगे गार्ड रूम में सो रहे थे। इसी बीच शातिर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पहले राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय मकान का ताला तोड़ा इसके बाद एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस दौरान चोरों ने तीन अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की है। जबकि घर में नकदी के साथ साथ सोने चांदी के जेवरात सहित दो नग हीरे की अंगूठी भी गायब है। हालांकि पुलिस इस मामले में मजह डेढ़ लाख रुपए की चोरी होना बता रही है। इधर होम केयर टेकर संदीप जयसवाल की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद रामवचार नेताम के जिस शासकीय आवास में चोरी की वारदात हुई है. उस शासकीय आवास के आस-पास पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले, एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सहित तमाम बड़े अधिकारियों का मकान भी है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है। आखिरकार शहर में बढ़ती चोरी के बीच पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम क्यों साबित हो रही है। वहीं अब शहर के पॉश इलाके में हुई चोरी से पुलिस की फजीहत और भी बढ़ गई है।
गांधीनगर क्षेत्र चोरों की रडार पर, एक माह में 16 से अधिक चोरी
गांधीनगर थाना क्षेत्र चोरों की रडार पर है। 1 महीने में गांधीनगर थाना क्षेत्र में 16 से ज्यादा चोरी की वारदात हो चुकी है। कई घरों के ताले अज्ञात चोर तोड़ चुके हैं। अज्ञात चोरों का शिकार सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र में पुलिसकर्मी भी हो चुके हैं। लगातार गांधीनगर क्षेत्र में हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में अब दहशत का वातावरण निर्मित होने लगा है। खास तौर पर अज्ञात चोरों ने मकान को अपना निशाना बना रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस को एक भी मामले में सफलता हाथ नहीं लग सकी है।
कई बड़े अधिकारी इस कॉलोनी में… परंतु सीसीटीवी कहीं नहीं
राज सभा सांसद राम विचार नेताम का शासकीय मकान जिस स्थान पर है उस कॉलोनी में कमिश्नर सहित एडिशनल एसपी एसडीएम व कई बड़े अधिकारी का शासकीय निवास भी है। इन सबके बावजूद वहां सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नजर नहीं आते बड़ी बात यह है कि कहीं भी वहां सीसीटीवी तक नहीं लगा है।