छत्तीसगढ़
घटिया क्वाॅलिटी की स्पिरिट नदी में बहाने से लाखों मछलियों की मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान ..

रायपुर रोड पर मोहभट्टा धूमा स्थित भाटिया शराब फैक्ट्री से दूषित पानी नदी में मिलने से लाखों मछलियों की मौत हो गई।यहाँ भाटिया वाइन्स के प्लांट से निकलने वाली घटिया क्वाॅलिटी की स्पिरिट को शिवनाथ नदी में बहा दिया जाता था जिसकी बजह से 3 दिन पहले लाखों मछलियां मर गई। और मवेशियों की भी जान चली गई, वही अब इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने मामले में मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। आबकारी, पर्यावरण के मुख्य सचिव, मुंगेली कलेक्टर, एसपी, आबकारी उपायुक्त समेत 7 लोगों को पक्षकार बनाया है। अगली सुनवाई को 22 जुलाई को होगी।
छत्तीसगढ़ के होटल में भी संचालक की पहचान उजागर हो :बीजेपी..