लखीमपुर मामला: लखीमपुर मामले में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन, वहीं प्रियंका ने कहा- निष्पक्ष जाँच चाहिये तो गृह राज्य मंत्री को पद से देना होगा इस्तीफा…

लखनऊ- लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसक घटना को लेकर अब जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है. वहीं इस मामले में गुरुवार को प्रियंका गाँधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना की निष्पक्ष जाँच चाहिये तो गृह राज्य मंत्री को पद से इस्तीफा देना चाहिए.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के गुरुवार को जारी किये गए बयान के अनुसार, आयोग के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गई है.आयोग को मामले की जांच के लिए 2 महीने का वक्त दिया गया है. इस मामले में जांच के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश (सेनानिवृत) प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दी गई है.आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत को लेकर जमकर विरोध किया गया.
प्रियंका गाँधी: निष्पक्ष जाँच चाहिये तो गृह राज्य मंत्री को पद से देना होगा इस्तीफा
लखीमपुर खीरी मामले की जांच को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मामले की जांच सेवानिवृत्त नहीं बल्कि मौजूदा न्यायाधीश से होनी चाहिए.वही प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे नजरिए से नहीं बल्कि परिवार के नजरिए से भी है यह सही है.सेवानिवृत्त न्यायाधीश नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच करवानी चाहिए. ताकि जांच निष्पक्ष हो सके उन्होंने कहा कि जाँच पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं. लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि अगर जांच निष्पक्ष करनी है तो गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि यह सब उन्हीं गृह राज्य मंत्री के अंतर्गत आता है.