लखीमपुर मामला: SC की सख्ती के बाद यूपी पुलिस एक्शन में, आशीष मिश्रा के दो साथी गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों का नाम आशीष पांडेय और लवकुश राणा है. दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के दोस्त बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है, फिलहाल तलाश जारी है.
लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह से जब आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया ता उन्होंने कहा, ‘मुख्य आरोपी को भी हम आज समन भेज रहे हैं. हम उनका बयान दर्ज करेंगे. उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने तीन अन्य लोगों की भूमिका की पुष्टि की है. ये लोग कई तरह की जानकारियां दे रहे हैं. हम मुख्य आरोपी (आशीष मिश्रा) को पूछताछ के लिए समन भेज रहे हैं.
Two people are being questioned. They've confirmed role of three others who are dead. Technically, they have also been accounted for. These people are giving a lot of information. We are sending summon to the main accused (Ashish Mishra) for questioning: Lucknow IG Lakshimi Singh pic.twitter.com/jG4UZZ8qaA
— ANI UP (@ANINewsUP) October 7, 2021
बता दें कि पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान किया था और आज ही चीफ जस्टिस की बेंच में इसकी सुनवाई हुई थी. शीर्ष अदालत ने कोर्ट में यूपी सरकार से पूछा था कि अब तक कितने लोगों को मामले में अरेस्ट किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इस मामले में शुक्रवार को स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से यह सवाल भी किया है कि इस मामले में अब तक कितनी FIR दर्ज की गई हैं? कितने लोग आरोपी हैं, ये सब बताएं.
बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया था. आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने अपनी थार जीप से प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचल दिया. इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी, जबकि घटना के बाद हुए बवाल में चार और लोगों की मौत हुई. इनमें बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हैं. योगी सरकार ने मृतक किसानों के परिजनों को 45 लाख रुपए, जबकि घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया है. केंद्रीय मंत्री के बेटे पर मुकदमा भी किया गया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.