झारखंड। बोकारो में महिला को रस्सी से टांगकर थाने ले जाने वाली तीन लेडी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, चास महिला थाने की पुलिस ने एक महिला को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था. लेकिन वो थाने से फरार हो गई थी. लेडी कॉन्स्टेबल जब उसे पकड़ने पहुंचीं तो पुलिस ने महिला के पैर बांध दिए. इसके बाद उसे टांगकर थाने तक लेकर आई.
वायरल हुए वीडियो में दिखा कि कैसे तीन महिला कॉन्स्टेबल आरोपी महिला को टांगे हुए हैं. पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच से आरोपी महिला को काफी दूर तक टांगकर ले जाती दिखी. बोकारो सेक्टर-4 थाने की पुलिस आरोपी महिला और उसके पति से मोबाइल चोरी के मामले को लेकर पूछताछ कर रही थी. लेकिन इस दौरान महिला मौका पाते ही थाने से फरार हो गई.
जब पुलिस अफसरों को पता चला कि चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला थाने से फरार हो गई है तो हड़कंप मच गया. उसे ढूंढने के लिए महिला पुलिस की टीम लग जुट गई. भागने के क्रम में आरोपी महिला एक ऊंची चारदीवारी फांद गई और दूसरी तरफ गिर गई. पीछा करती महिला पुलिसकर्मियो ने भी चारदीवारी फांदी और उसको पकड़ लिया. इसके बाद बोकारो पुलिस की तीन लेडी कांस्टेबल उस महिला को रस्सी से टांगकर थाने लाईं. लेकिन इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल हुआ तो एसपी प्रियदर्शी अलोक ने इस पर एक्शन लिया. उन्होंने बताया कि हमने तीनों लेडी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
अयोध्या के श्रीराम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया दुर्गा पंडाल, रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त