छत्तीसगढ़बड़ी खबर

गुरवंडी में फंसे झारखंड के मजदूरों का सहयोग कर रहे मीडियाकर्मी

प्रशासन दे रहा है राशन, तो मीडियाकर्मियों ने किया सब्जी का इंतजाम

 

पखांजुर से विप्लब कुंडू की रिपोर्ट

पखांजुर।  पुरे देश में काम कर रहे मजदूर (labour)  लाक डाउन (lockdown) में जगह फंसे हुए हैं ।  इसी तारतम्य में विकासखंड   दुर्गुकोंदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगहुर के आश्रित ग्राम गुरवडी में पुल निर्माण में झारखंड  ( jharkhand) के 16 मजदूर फंसे हुए हैं । जहां राहत शिविर (relief camp) प्रशासन ( administration) एवं ठेकेदार ग्राम पंचायत एवं अन्य सहयोग से किया जा रहा है।  वही इस तरफ मजदूरों को लाक डाउन  एवं 144 धारा रहते तक पूरे दिन का सब्जी की व्यवस्था  मीडियाकर्मियों ( media persons)  की तरफ से की गई है ।

 

सहयोग में जुटे कांकेर प्रशासन  और मीडियाकर्मियों का दल

कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर तथा  दुर्गूकोंदल में प्रशासन के साथ स्वयंसेवक भी  कार्य कर रहे हैं । क्षेत्र के गुरवंडी में पुलिया बना रहे झारखंड के 16 मजदूर फंसे हैं। प्रशासन  और मीडियाकर्मियों का दल उनका पुरा ख्याल रख रही है।   प्रशासन के साथ मिलकर मीडियाकर्मी भी कार्य कर रहे हैं । मजदूरों तथा लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं । मीडिया ने मजदूरों  चर्चा कर उनके भोजन व्यवस्था तथा स्वास्थ संबंधित  चर्चा किया  हर प्रकार जानकारी  लिया गया।

मीडियाकर्मी करेंगे सब्जी की व्यवस्था

मजदूरों ने सब्जी की समस्या  बताई  उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक आप लोग यहाँ रहेंगे मैं सभी दिन की सब्जी आपको उपलब्ध कराऊंगा।   खाने पीने की कोई समस्या नहीं है।  मीडियाकर्मियों ने मजदूरों समझाया की किसी प्रकार की परेशानी आती है। आप हमे फोन कर सकते हैं।  सहयोग करने का आश्वासन दिया सब्जी की व्यवस्था किया गया।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close