छत्तीसगढ़बड़ी खबर

डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल और कुआंकोंडा टीआई घर-घर जाकर दे रहे समझाइश

ग्रामीणों को पुलिस वालों ने दर्ज कराया जरूरी फोन नंबर

 

दंतेवाडा।  जिले के कुआकोंडा टीआई (TI )  सलीम खाखा और डीएवी स्कूल के प्राचार्य ( principal of DAV School) शर्मा ने मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई है। जो स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों  (student) से लेकर ग्रामीणों के बीच घर-घर पहुँचकर इस महामारी से जागरूकता के उपाय लोगो को समझाने में लगी हुई है। कोरोना (corona)  संक्रमण के लक्ष्ण उनके बचाव, सामाजिक दूरी की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। साथ ही ऐसे ग्रामीणों के हालचाल जानकर जिन्हें भोजन व्यवस्था में कमी या दिक्कत आ रही है ऐसे लोगो की सूची भी बनाई गई।

ग्रामीणों को दर्ज कराए जरूरी फोन नंबर

इतना ही नही हितावर में इस टीम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक रूप से मोबाइल नम्बर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस थाने के ग्रामीणों को नोट कराये गये। ऐसा इस लिए  किया ताकि दीगर प्रदेश या किसी पर ऐसे आंशिक लक्षण दिखते है तो तत्काल सूचना दी जा सके। डीएवी पब्लिक स्कूल की तरफ से सूखा राशन भी वितरण किया गया।

सोशल डिस्टेंस के लिए  बांधी रस्सी

इसके साथ ही थाना प्रभारी कुआकोंडा ने नकुलनार की सभी किराना दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं के बीच पहुँचकर दुकानों में सोशल डिस्टेंस के लिए रस्सी बंधवाकर दुकानदारों और क्रेताओं को शोसल डिस्टेंस बनाकर खरीदी-बिक्री की समझाइश दी गयी।

कुआकोंडा पुलिस लगातार कर रही दिन-रात डियूटी

जब से लॉक डाउन (lock down) घोषित हुआ है। कुआकोंडा पुलिस (police) लगातार दिन-रात डियूटी कर लोगो को समझाइश चौक-चौराहों पर दे रही है। बैंकों में सोशल डिस्टेंस (social destencing) के साथ लेनदेन हो यह भी देख रही है। जिसके बीच-बीच मे जबरन के दबाव भी पुलिस को झेलने पड़ते है। पुलिसिया कार्य और मेडिकल व्यवस्था की वजह से ही आज बहुत हद तक स्थिति सभी जगह नियंत्रण में है। पर लोग इस एहसान को मानने की बजाय आरोप लगाने से भी बाज नहीं आते।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close