रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगा है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है और इस मामले में महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसकी पुष्टि ASP चंचल तिवारी ने की है।
छात्रा का आरोप है कि विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर उससे अश्लील हरकत करता था। इतना ही नहीं शिकायत करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देता था। जिससे परेशान होकर छात्रा ने इसकी शिकायत महिला थाने में की है। ASP चंचल तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।