
रायपुर। कोरोना वायरस (Covid -19 ) के संकट के समय विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ( Assembly Speaker Dr Charandas Mahant) के एक माह का वेतन दान करने के महज कुछ ही मिनटों के अंदर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ( MP of Korba Jyotsana Charan das Mahant ) ने भी अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष (Mukhyamantri Sahayata kosh ) में दान कर दिया । कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने इस संकट की घड़ी में अपने प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए अपने 1 महीने की तनख्वाह का चेक जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय को प्रेषित किया है।

बडे जनाधार वाली नेत्री हैं ज्योत्सना चरणदास महंत
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत एक मजबूत जनाधार वाली नेता मानी जाती है। इनके चाहने वालों की बहुत लंबी तादाद है। इस वक्त जब प्रदेश को अर्थ की आवश्यकता है। तो मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने के लिए स्वयं ही आगे आना एक बहुत बड़ी बात है । लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत सहज सरल और बेहद कर्मठ नेत्री मानी जाती है । ऐसे में इनके इस पुनीत कार्य की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।