
रायपुर। शहर में लगातार अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. वहीं वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश कर पुलिस सलाखों में पीछे डाल रही है. रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी और मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जंजीर से बांधकर पुलिस ने जुलुस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया। यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि आरोपी करण यादव (18 वर्ष) 15 अक्टूबर को दलदल शिवनी में दुर्गा पंडाल के पास हल्ला गुल्ला कर शोर मचा रहा था. जिसे प्रार्थी गणेश सा द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गलोच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया था. जिस पर आरोपी की खिलाफ अपराध क्रमांक 222/21 धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी कायम कर विवेचना किया गया.
इसके साथ ही 17 अक्टूबर को आरोपी करण यादव प्रार्थी होमलाल कुर्रे को पुरानी विवाद एवं पैसों की मांग कर अश्लील गाली गलौच कर चाकू से वार कर चोट पहुंचाया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 224/21 धारा 294, 327, 506, आई पी सी, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी. वहीं आज यानी बुधवार को मुखबीर की सूचना आधार पर आरोपी को दलदल शिवनी से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बटननुमा चाकू जब्त किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.