राजधानी रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, होटल में चला चाकू, देर रात तक संचालित होता रहा होटल
रायपुर। राजधानी रायपुर में मारपीट और चाकूबाजी जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बीती रात भी शहर के बीच स्थित बैजनाथ पारा में भोजन करने आये युवक से मारपीट की गई और चाकू से हमला किया गया। इस घटना से पीड़ित युवक सरफराज खान जख्मी हो गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वारदात में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सरफराज खान अपने साथियों के साथ बैजनाथ पारा मन्नत होटल में भोजन कर रहा था. इसी दौरान कुछ युवकों ने आकर मारपीट शुरू कर दी और चाकू से युवक की गर्दन और पीठ पर हमला भी किया। इस मामले की जानकारी देते हुए रायपुर एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।