
रायपुर। राजधानी के संतोषी नगर क्षेत्र में बीती रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है। घटना में एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला टिकरापार थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, राजधानी के संतोषी नगर इलाके में गुड्डा होटल के सामने चाकूबाजी की घटना हुई। वारदात में आरोपियों ने डुंडा स्थित अवीवा ग्रीन सिटी निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद अमान खान को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। टिकरापारा थाना पुलिस ने चार आरोपियों शेख साजिद उर्फ राजा, इरफान खान, मोहम्मद रोशन और नीतीश जोशी को गिरफ्तार किया है।