चेन्नई। आईपीएल का तीसरा मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला गया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 177 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई।
इयोन मॉर्गन की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2021 का जीत से आगाज किया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया है। केकेआर की 2012 के बाद चेपॉक में यह पहली जीत है। कोलकाता की तरफ से नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक जमाए तो वहीं गेंदबाजों ने भी डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।
मैच की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि उसका यह फैसला गलत साबित हुआ जब नितीश राणा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए सात ओवर में 53 रन जोड़े। इसके बाद नितीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) ने हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई की और मैदानों के चारों तरफ रन बनाए और टीम के स्कोर को 16 ओवर में ही 146 तक ले गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 10 रन के स्कोर पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रिद्धिमान साहा और डेविड वार्नर के विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (55) और मनीष पांडे (61’) ने मिलकर टीम को उबारा और महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी की।