राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में 15वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस लगातार आगे चल रही है। वहीं बीजेपी और जेसीसीजे पहले राउंड से ही पीछे चल रही है। एकतरफा रूझानों से कांग्रेस में खुशी की लहर है।
रूझानों को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खैरागढ़ की जनता का धन्यवाद देत हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का यह नतीजा है जो इतनी अच्छी बढ़त मिली है। सीएम, मंत्री, विधायकों का लगातार दौरा हुआ। इसलिए जनता का विश्वास बन पाया। कार्यकर्ताओं ने भी लगातार की मेहनत की है। उपचुनाव को सेमी फाइनल की तौर पर देखने को लेकर कहा कि हम हर एक दिन को सेमीफाइनल मान रहे हैं। इसलिए लगातार जनता के हित में काम कर रहे हैं।
वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव 2023 का सेमीफाइनल जैसा है। हम 20 हजार से ज्यादा मातों से जीतेंगे। शुरुआती रुझान से हमारी जीत निश्चित लग रही है। वहीं जिला बनने की घोषणा मास्टर स्ट्रोक जैसा रहा। भाजपा के 15 सालों की उपेक्षा भी हमारी जीत की वजह है। हम खैरागढ़ की जनता को बहुत बहुत बधाई देते हैं।
बता दें कि उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है। राजनांदगांव जिले के बीज निगम परिसर स्थित हॉल में मतगणना हो रही है। हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए, जिनपर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 21 राउंड में मतगणना होगी। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस एकतरफा बढ़त बनाए हुए हैं। डाकमतपत्र के काउंटिंग भी पुरी हो गई है। जिसमें भी कांग्रेस आगे रही। इनमें कांग्रेस को मिले 50 मत तो बीजेपी 43 मत। वहीं 18 मत निरस्त हुए।