राजनांदगांव। राजनांदगाव के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग मतदान करने के व्यवस्था पूर्ण कर ली है. वहीं आज मतदान के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं. बता दें कि खैरागढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होंगे. मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. वहीं मतदान के लिए 291 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.
21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 211540 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 106290 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 105250 है. मतदान केंद्रों की बात करें तो 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 34(नक्सल प्रभावित) और
संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 18 है.
सुरक्षा के पुख्ता इंत्तजाम
जानकारी के अनुसार खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में पैरामिलिट्री फोर्स की 22 कम्पनिया सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किये गए हैं. जिसमें 2500 जवान क्षेत्र में मोर्चा सम्भाल रहे हैं. 291 मतदान केंद्रों में व सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है.
बता दें दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव हो रहा है. खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया है. वहीं चुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा तो बीजेपी ने कोमल जंघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. और जेसीसीजे ने नरेंद्र सोनी को मैदान में उतारा है।