उत्तराखंड। केदारनाथ धाम की यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। लगातार बारिश के कारण यह फैसला लिया गया है। केदारनाथ धाम सहित संपूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद में कल सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के बाद जिला प्रशासन ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को रोक दिया है।
दरअसल, मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद केदारनाथ धाम सहित पूरे रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश हो रही है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग, गौरीकुंड, रामपुर, फाटा, सीतापुर और गुप्तकाशी में ही रोक दिया है। सभी यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि जो जहां है वहीं अभी इंतजार करें। गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक 8 से 10 हजार यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। केदारनाथ में 3200 के करीब तीर्थ यात्री मौजूद हैं, जबकि गौरीकुंड में भी करीब 3200 तथा सोनप्रयाग में 1500 यात्रियों को रोका गया है।