बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
कश्मीरी पंडित के हत्यारे आतंकी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर, दो जवान घायल
जम्मू- कश्मीर। कश्मीर घाटी के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया। मारा गया दहशतगर्द हाल ही में पुलवामा में मारे कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।
मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के आकिब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन उग्रवादी संगठन के लिए काम किया। अभी वह टीआरएफ आतंकी संगठन के साथ काम कर रहा था। एडीजीपी ने बताया कि आतंकी आकिब दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। उधर, अवंतीपोरा मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।