मनोरंजन
कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा बनकर लोगों को जमकर एंटरटेन करने आ रहे हैं। कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस बाद अब इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को ‘भूल भुलैया 3’ की जानकारी फैंस को दी है।
कार्तिक आर्यन ने किया ‘भूल भुलैया 3’ का ऐलान
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भवानीगढ़ की हवेली की झलक देखने को मिलती है। बैकग्राउंड में कार्तिक आर्यन की आवाज सुनाई देती है जिसमें वह कहते हैं, ‘क्या लगा कहानी खत्म हो गई है? दरवाजे तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके’। वहीं, कार्तिक आर्यन रूह बाबा वाले कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं और अमी जे तोमार गाने को गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं।