बैंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। विधानसभा चुनाव के लिए वोट 10 मई को डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि कुल विधानसभा सीटों 224 में एक ही चरण में वोटिंग होगी। नोटिफिकेशन की तारीख 13 अप्रैल है। नामांकन भरने की तारीख 20 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 अप्रैल को रखी गई है। वहीं विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 13 मई को आएगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि 19 जिलों में 100 इंटर स्टेट चेक पोस्ट के जरिए चुनाव में धन और बाहुबल के इस्तेमाल पर नकेल लगाई जाएगी। धनबल के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए आयोग टीमों को मजबूत कर रहा है। 2400 स्टेटिक सर्विलांस टीमें कड़ी निगरानी रखेंगी। 19 जिलों में 171 अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी (अन्य राज्यों के साथ सीमा साझा करना)। तालमेल और समन्वय में कई एजेंसियां काम कर रही हैं।
चुनाव में वोटर्स की संख्या
चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं। वहीं 16,976 वोटर्स ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर हैं। 4,699 तीसरे लिंग और 9.17 लाख पहली बार मतदाता भी शामिल हैं। वहीं 5.55 लाख विकलांग मतदाता हैं। कर्नाटक में चुनाव में 9.17 लाख वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे। राजीव कुमार ने बताया कि अग्रिम आवेदन सुविधा के तहत, 17 वर्ष से अधिक के युवाओं से 1.25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 41,000 आवेदन 1 अप्रैल, 2023 तक 18 वर्ष के हो चुके युवाओं से प्राप्त हुए।