कर्मभूमि एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्री सुरक्षित
चालक की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, जांच के बाद आगे रवाना हुई ट्रेन
बलौदाबाजार। गुरुवार को दोपहर बाद अचानक आए बारिश ( rain) और तूफान (storm) के चलते बड़ा हादसा होते होते बचा। भाटापारा रेलवे स्टेशन (Bhatapara, railway station) के पास टेहका रेलवे फाटक (railway gate) से गुजर रही कर्मभूमि एक्सप्रेस के हुक में अचानक कुछ फंस जाने के कारण उसमें आग लग (Rail engine fire) गई। जब ये घटना हुई ट्रेन की रफ्तार बेहद कम थी। लिहाजा कोई नुकसान नहीं हुआ। चालक ने तत्काल गाड़ी रोक दी और इंजीनियर्स को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।
जांच के बाद आगे रवाना हुई ट्रेन
घटना के बाद इंजीनियर्स ने ट्रेन के इंजन की जांच की। उसके बाद सब कुछ ठीकठाक पाया गया। इसके बाद उस ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
मौसम में आया अचानक बदलाव
भाटापारा में गुरुवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया। यहां तेज आंधी के साथ बरसात शुरू हुई । इसके बाद ओले भी गिरे। इसी दौरान कर्मभूमि एक्सप्रेस भाटापारा के पास टेहका से गुजर रही थी। फाटक से गुजरते वक्त चालक ने रफ्तार धीमी कर दी थी। जैसे ही ट्रेन फाटक से पार होने लगी अचानक उसके हुक में कुछ फंस गया और उसके इंजन में आग लग गई। चालक ने बिना घबराए ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। उसके बाद इंजीनियर्स की टीम को सूचना दी गई। उन लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाया। निरीक्षण के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
तूफान ने सब्जी मंडी में मचाई तबाही
गुरुवार को दोपहर बाद आए तूफान ने सब्जी मंडी में खूब तबाही मचाई। यहां दुकानों पर लगे एडबेस्टर शीट्स उड़ गईं। इससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा तमाम दुकानो पर लगे तिरपाल और पॉलीथेन की शीट भी तूफान उड़ा ले गया।