कराटे के खिलाड़ी को तालिबानी सजा, बेहोश होने तक लोहे की रॉड से पीटा
मध्य प्रदेश। जबलपुर स्थित स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर में एक नाबालिग कराटे खिलाड़ी को तालिबानी तरीके से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित खिलाड़ी के पिता का आरोप है कि सीनियर खिलाड़ियों ने उनके नाबालिग बेटे को केवल इसलिए बेरहमी से मारा क्योंकि वह बहुत अच्छा खेलता था। आरोपी खिलाड़ी इसी बात से उससे दुर्भावना रखते थे। घटना के बाद साई के अधिकारियों ने मारपीट करने वाले चार सीनियर खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हॉस्टल से बाहर कर दिया है।
पीड़ित खिलाड़ी के पिता अमरनाथ शाह के मुताबिक वे बैतूल जिले में रहते हैं। उनका 16 साल का नाबालिग बेटा पिछले 1 साल से जबलपुर के साई सेंटर में कराटे का प्रशिक्षण ले रहा है। बीते दिनों जन्मदिन के मौके पर उनका बेटा कुछ खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक कर रहा था, इसी दौरान कुछ सीनियर खिलाड़ी वहां आ पहुंचे और उन्होंने लोहे की रॉड से उनके नाबालिग बेटे पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि नाबालिग खिलाड़ी को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती किया गया। इस घटना की जानकारी जब नाबालिग के पिता अमरनाथ शाह को लगी तो वह बैतूल से जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने इसकी शिकायत साई के अधिकारियों और पुलिस से की। नाबालिग के पिता का आरोप है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी उसके बेटे से दोष भावना रखते हैं, जिसके चलते उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।