रायपुरः बीजेपी के कांकेर सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना 28 दिसंबर को उस समय हुई जब वे रावघाट के दौरे पर थे। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने ठेकेदार को फोन किया और किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। सांसद ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने को भी कहा।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक ठेकेदार से फोन पर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान जब ठेकेदार ने पूछा कि आप कौन हैं? तो सांसद ने गुस्से में कहा, ‘मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। मैं सांसद हूं’. इसके बाद सांसद नाग और उस व्यक्ति के बीच बातचीत और भी तीखी हो गई। इस दौरान सांसद भड़क गए और वहां मौजूद पुलिस अफसरों से कहा- ‘इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करो और इसे घसीटकर थाने ले जाओ।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक ठेकेदार से फोन पर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान जब ठेकेदार ने पूछा कि आप कौन हैं? तो सांसद ने गुस्से में कहा, ‘मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। मैं सांसद हूं’. इसके बाद सांसद नाग और उस व्यक्ति के बीच बातचीत और भी तीखी हो गई। इस दौरान सांसद भड़क गए और वहां मौजूद पुलिस अफसरों से कहा- ‘इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करो और इसे घसीटकर थाने ले जाओ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला 28 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब सांसद भोजराज नाग रावघाट क्षेत्र के दौरे पर थे। बताया जा रहा है कि यह विवाद ठेकेदार अजय साहू को लेकर है। ठेकेदार ने काम के बदले ग्रामीणों को भुगतान नहीं किया और कई ट्रैक्टर मालिकों को भी भुगतान नहीं किया। ग्रामीणों से इसकी शिकायत सांसद से की तो उन्होंने ठेकेदार से बात की। इसी दौरान मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि भुगतान पिछले एक साल से लंबित है।
दरअसल, यह पूरा मामला 28 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब सांसद भोजराज नाग रावघाट क्षेत्र के दौरे पर थे। बताया जा रहा है कि यह विवाद ठेकेदार अजय साहू को लेकर है। ठेकेदार ने काम के बदले ग्रामीणों को भुगतान नहीं किया और कई ट्रैक्टर मालिकों को भी भुगतान नहीं किया। ग्रामीणों से इसकी शिकायत सांसद से की तो उन्होंने ठेकेदार से बात की। इसी दौरान मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि भुगतान पिछले एक साल से लंबित है।
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
बता दें कि रावघाट पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है। रावघाट थाना प्रभारी ने बताया कि जेसीबी मालिक ने सांसद से ठेकेदार द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत की है। इस मामले में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि रावघाट पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है। रावघाट थाना प्रभारी ने बताया कि जेसीबी मालिक ने सांसद से ठेकेदार द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत की है। इस मामले में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।