बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज रात 9 बजे से छत्तीसगढ़ के इन शहरों में लॉकडाउन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अगले तीन दिन में प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक बड़े जिलों को लॉक किया जा रहा है। रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बेमेतरा में सोमवार रात नौ बजे से सख्त लॉकडाउन किया जा रहा है। बिलासपुर और धमतरी में मंगलवार और कोरबा में बुधवार से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। प्रशासन ने इस बार लॉकडाउन पर सख्ती करने का फैसला किया है।
आम लोगों के सड़क पर निकलने पर भी रोक रहेगी। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए राजधानी में 21 सितंबर रात नौ बजे से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है। यह लोगों के लिए अहम इसलिए भी है, क्योंकि इस बीच अगर लोग नहीं संभलते हैं, तो फिर कहीं अधिक तेजी से कोरोना संक्रमण पांव पसार सकता है।
रायपुर जिले में 21 सितंबर की रात से हफ्ते भर के लिए लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बिना वजह घूमने वालों से इस बार पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके पहले इस बार रविवार को प्रशासन ने लोगों को राहत देते हुए दुकान खोलने की अनुमति दी है।
इस दिन अधिक भीड़ से निपटने के लिए पुलिस और नगर निगम की टीम तैनात रहेगी। बिना काम से बाहर निकलना मना है। लॉकडाउन के दौरान दवा लेने या अस्पताल जाने की जरूरत होने पर डाक्टर की पर्ची लेकर जाना होगा। बिना पर्ची के घर से बाहर निकलने पर पुलिस और नगर निगम की टीम कार्रवाई करेगी।