कंगना रनौत ने एक बार फिर राहुल गांधी पर साधा निशाना, राहुल के काम और व्यव्हार को लेकर कह दी ये बात …

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल के काम और व्यवहार को लेकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी से राहुल की तुलना करने के सवाल पर भी जवाब दिया.
कंगना रनौत ने कहा की राहुल गांधी एक ऐसे शख्स हैं, जिनके लिए सिर्फ कुर्सी का महत्व है. वह सिर्फ कुर्सी के मोह में रहते हैं. वह काम और व्यवहार में पूरी तरह से रद्दी हैं. उन्होंने राहुल के खिलाफ अपनी बात कहने के लिए अंग्रेजी के Total mess शब्द का इस्तेमाल किया,
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी छह सितंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इमरजेंसी काल पर आधारित है. इस दौरान जब उनसे राहुल की तुलना इंदिरा गांधी से करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक मजाक है. प्लीज देश के साथ इस तरह के मजाक मत कीजिए. इसी के साथ कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन की तुलना बांग्लादेश में हिंसा की स्थिति से की थी. उनके इस बयान से बीजेपी ने असहमति जताते हुए उन्हें आगाह किया था कि वह भविष्य में इस तरह की बयानबाजी नहीं करें. जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भविष्य में अपने शब्दों के चुनाव को लेकर अधिक सावधानी बरतेंगी.
ओडिशा दौरे से पहले कांग्रेस के लिए क्या कह गए CM साय