नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधन करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है। वहीं इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर कई सेलेब्स ने इस फैसले को किसानों की जीत बताया है, तो वहीं हमेशा विवाद में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस पर अपनी अलग प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनौत ने पोस्ट से यह भी समझा जा सकता है कि वह पीएम मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले से खुश नहीं हैं। अपने इस पोस्ट के जरिए कंगना रनौत ने खास तौर पर पीएम मोदी से नाखुश दिखाई दे रही हैं। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश से क्षमा मांगता हूं।
मैं यह बताने आया हूं कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। मेरी किसानों से अपील है कि वह अपने घर लौटें। खेतों में लौटें। कंगना रनौत ने इस खबर के सामने आने के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपना पक्ष रखते हुए लिखा है कि दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत बताया है।
कंगना ने बोला गलत फैसला
कंगना रनौत ने लिखा है कि अगर संसद में बैठी सरकार के बजाए गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है। उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौत लगातार अपने कई पोस्ट के जरिए किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं। कंगना ने किसानों को आतंकी भी कह दिया था। यहां तक कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल होने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी की थी।
बता दें कि कंगना रनौत किसान आंदोलन का पुरजोर विरोध कर चुकी हैं.