
सरगुजा। जिले में एक युवक ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी मां पर भी डंडे से हमला किया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
सुखरी भंडार गांव में रहने वाला 28 साल का भरोस मझवार शनिवार-रविवार की रात करीब 3 बजे घर लौटा था। घर का दरवाजा खटखटाने पर मां फुलकुंवर ने दरवाजा खोल कर कहा कि इतनी रात कहां थे। इस दौरान महिला ने उसे पागल कह दिया। इससे गुस्सा होकर बेटे ने मां को पीटना शुरू कर दिया, यह देख पिता बुधराम मझवार (55 वर्ष) उठा तो बेटे ने उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पिता बुधराम भागने लगा और भागते-भागते वह बाड़ी की तरफ गया। पीछा करते-करते युवक ने पिता पर डंडे से कई वार किए। उसे तब तक मारा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस दौरान उसकी मां ने बीच-बचाव का प्रयास किया। बेटे ने मां को भी मारा।
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि पति पत्नी खून से लथपथ पड़े हुए हैं। उन्होंने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पिता ने दम तोड़ दिया, जबकि मां का इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में जाकर घायलों का बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस में आरोपी बेटे भरोस मझवार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।