
रायपुरः कबीरधाम में बलबा मामले में पुलिस ने राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत कबीरधाम के 14 वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले पुलिस ने 59 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर चुकी है। वरिष्ठ नेताओं पर एफआईआऱ दर्ज होने से भाजपा भड़की हुई है।
भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस जानबुझकर एक समुदाय विशेष को प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक समुदाय के 76 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन दूसरे पक्ष के लोग खुले में घुम रहे है और एक भी गिरफ्तारी नही हुई है यह बताता है कि पुलिस एक पक्ष को निशाना बनाकर काम कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर सरकार द्वारा बहुसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने की कार्यवाई बर्दाश्त नही की जाएगी और यदि पुलिस सांसद समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर दर्ज एफआईआर वापस नही लेती तो बीजेपी इसकी कड़ी प्रतिक्रिया देगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक कर इस मामले में आगे की रणनीति तय की जायेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में 15 साल बीजेपी की सरकार रही लेकिन कही भी दो समुदायों के बीच उपद्रब की स्थिति निर्मित नही हुई थी लेकिन कांग्रेस के 3 साल के कार्यकाल में आखिर क्या वजह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में उपद्रब और धर्मान्तरण की स्थिति बनीहै?