OMG : भारत में मिला डायनासोर का दुर्लभ अंडे के अंदर अंडा, शोधकर्ताओं ने माना “दुर्लभ और अहम” खोज

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम को मध्य प्रदेश से डायनासोर का दुर्लभ अंडा मिला है जिसके भीतर एक और अंडा है। जीवाश्म इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसी खोज हुई है। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह खोज ‘दुर्लभ और अहम है’ क्योंकि अबतक सरीसृपों के ‘अंडे में अंडा’ नहीं मिला था।
यह असामान्य टाइटानोसॉरिड डायनासोर का अंडा मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग शहर के नजदीक पडल्या गांव के पास टाइटानोसॉरिड सौरोपोड प्रजाति के डायनासोर के घोंसलों का पता लगाया है। इन्ही घोंसलों के अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं को इस असामान्य अंडे की जानकारी मिली। शोधकर्ताओं का मानना है कि इससे यह समझने में मदद मिल सकती है कि क्या डायनासोर का प्रजनन जैव विज्ञान कछुओं, छिपकलियों या मगरमच्छ और पक्षियों जैसा था जो उनके करीबी हैं।
अनुसंधानकर्ताओं को सौरोपोड डायनासोर के घोसले में इस असामान्य अंडे सहित कुल 10 अंडे मिले। असामान्य अंडे में दो परत एक के ऊपर कुछ अंतर के साथ थीं। इस अंडे और घोंसले में मिले अन्य अंडो का सूक्ष्म ढांचा समान था।
इससे पहले डायनासोर के इस तरह अंडे में अंडे नहीं मिले थे। डीयू के अनुसंधानकर्ता और अनुसंधान पत्र के मुख्य लेखक डॉ. हर्ष धीमान ने कहा, ‘टाइटानोसॉरिड के घोसले से अंडे के भीतर अंडा मिलने से इसकी संभावना बढ़ गई है कि सौरोपोड डायनासोर के ‘डिंबवाहिनी’ (ओविडक्ट) की बनावट मगरमच्छों और पक्षियों के समान थी और उन्होंने संभवत: पक्षियों की तरह अंडे देने का तरीका विकसित किया।’