
पंजाब। पटियाला के गुरुद्वारा में बेअदबी मामले में एक श्रद्धालु ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब परिसर की है। बताया जा रहा है कि महिला गुरुद्वारा परिसर में सरोवर के किनारे शराब का सेवन कर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुद्वारे के सेवादार ने महिला को मना किया तो उसने बोतल से सेवादार पर हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई। महिला को गुरुद्वारा प्रबंधक के कक्ष में ले जाया गया, जहां आरोपी निर्मलजीत सिंह सैनी ने पिस्टल निकाली और चार गोलियां युवती पर चला दीं।
आरोपी प्रॉपर्टी डीलर है और वह रोजाना गुरुद्वारा साहिब आता था। श्रद्धालु सागर मल्होत्रा भी फायरिंग में घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।