बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें ख़तम होने का नाम नहीं ले रही, भिलाई विधायक की न्यायिक रिमांड कोर्ट ने फिर 7 दिनों के लिए बढ़ा दी है. विधायक यादव 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. आज रिमांड खत्म होने पर फिर सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई. कोर्ट ने 17 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है.
विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड मंगलवार 3 सितंबर को पेशी के बाद कोर्ट ने बढाकर 9 सितंबर तक कर दी थी। , इससे पहले, 20 और 27 अगस्त को सुनवाई हुई थी। बता दे की उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी।लेकिन चौथी बार नोटिस मिलने पर विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था।उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था…
2018 के SI कैंडिडेट्स ने क्यों घेर लिया PHQ