
रायपुर। राजधानी में आए दिन बड़े- बड़े वारदात हो रहे है. वहीं दिवाली पर्व की रात एक हत्या की खबर सामने आई है. यह घटना टिकरापारा इलाके के गौरा-गौरी चौक के पास की है. जहां देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन के पुराने विवाद पर आरोपी बासु तांडी ने हरीश ध्रुव पर चाकू से हमला कर दिया। इस ताबड़तोड़ हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बासु तांडी फरार हो गया. यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर रात शिव नगर गौरा-गौरी चौक के पास हरीश ध्रुव पर बासु तांडी ने चाकू से हमला कर दिया इस हमले में हरीश बुरी तरह से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बासु दांडी फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है