
कवर्धा- कवर्धा जिले के रणवीरपुर से आज एक घटना की खबर सामने आई है. जहां कबीरधाम की संयुक्त कलेक्टर की गाड़ी अचानक पुल के नीचे गिर गई. जिससे मौके पर वाहन सवार संयुक्त कलेक्टर दीप्ति गवते बाल बाल बची।
बता दें कि नदी में पिच अभाव व मिट्टी के कटाव के कारण यह दुर्घटना हुई. वही निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही के चलते यह घटना सामने आई है. जहां आज हुई दुर्घटना में कलेक्टर बाल-बाल बच गई हैं..
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वहा तीन घटनाएं घट चुकी हैं. फिलहाल संयुक्त कलेक्टर को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र रणवीरपुर में ले जाया गया. पूरी घटना कबीरधाम के रणवीरपुर की है. अब देखना यह होगा कि निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही पर क्या कार्यवाही की जाती है..!