
राजस्थान। जोधपुर में ईद के मौके पर भड़की हिंसा के बाद शहर में कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिये प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। मंगलवार की देर रात कर्फ्यूग्रस्त सूरसागर थाना इलाके में फिर भीड़ एकत्रित हो गई। वहां एक युवक को चाकू मार दिया गया। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
हिंसा के काबू में आने के बाद पुलिस प्रशासन का दावा है कि कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। कर्फ्यू क्षेत्र में सिर्फ आवश्यक मूलभूत सुविधाओं पानी, बिजली और चिकित्सा सेवा की सप्लाई होगी। कर्फ्यू क्षेत्र में स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। लेकिन कर्फ्यू क्षेत्र में परीक्षा केंद्र घोषित स्कूल चालू रहेंगे। परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र ही कर्फ्यू क्षेत्र का पास माना जाएगा। चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मचारियों का परिचय-पत्र ही पास के रूप में स्वीकार होगा।
संपूर्ण जोधपुर जिले में इंटरनेट भी बुधवार रात 12 बजे तक बंद रहेगा। उपद्रव के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मंगलवार रात तक 97 उपद्रवियों को हिरासत में लिया था। उनमें से 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा।